Krupa pane vale stuti kare
Song: Krupa pane vale stuti kare
Verse 1कृपा पाने वाले स्तुति करे
दया पाने वाले स्तुति करे
क्षमा पाने वाले स्तुति करे
भलाई पाने वाले स्तुति करे
Verse 2आराधना (२) परमेश्वर यहोवा की आराधना
आराधना (२) आत्मा और सच्चाई से आराधना
Verse 3माम्रेई के बगीचे में उतर आई
अब्रहाम के यहोवा की आराधना
मोरिय्याह के पर्वत पर उतर आई
इसहाक के यहोवा की आराधना
Verse 4याबूक के तट पर उतर आई
याकूब के यहोवा की आराधना
बन्दीग्रह में सामर्थ होने वाले
युसूफ के यहोवा की आराधना
Verse 5होरेब के पर्वत पर उतर आई
मूसा के यहोवा की आराधना
मरुस्थल में मानना देने वाले
इस्राएल के परमेश्वर की आराधना
Verse 6कर्मेल पर्वत पर अग्नि बरसाने वाले
एलिय्याह के परमेश्वर की आराधना
शेरों की गुफा में उतर आई
दानिय्येल के परमेश्वर की आराधना