Verse 1को. क्रूस के पास तुम आ जाओ,
आकर देखो येशु को, अभी आ जाओ
Verse 2कौन है क्रूस पर टंगा हुआ,
कौन है दुख से भरा हुआ
क्या तुमने सोचा है कभी,
ताकते देखते सोचो अभी
Verse 3कलवरी पहाड और देख जरा,
देख यह मनुष्य जो है खडा
उठाया पाप का बोझ सारा,
मुक्तिदाता येशु प्यारा
Verse 4कांटो का ताज वह पहन लिया,
हाथ पाव में कीले ठोक लिये
पापों के वासते यह सहा,
अपना पवित्र लहू बहा
Verse 5पापी जन तुम दौडकर आओ,
येशु पर विष्वास तुम लाओ
छोड दो पापी हदय को,
जगह दे दो प्रभु को