Kuch Nahi Kuch Nahi Chahiye
Song: Kuch Nahi Kuch Nahi Chahiye
Verse 1कुछ नहीं कुछ नहीं चाहिए
बस तू ही तू चाहिए (२)
Verse 2स्वर्ग से पृथ्वी पर कुछ नहीं
बस तू ही तू चाहिए (२)
Verse 3तू मेरा पिता मै तेरा बेटा
ये रिश्ता काफी है मुझे (२)
Verse 4इस जहां में मैं आया था अकेला
जाऊँगा भी मै अकेला
तेरा मेरा रिश्ता तू पिता मै बेटा
ये रिश्ता काफी है मुझे