Le chal hame tu pavita aatma
Song: Le chal hame tu pavita aatma
Verse 1ले चल हमें तू पवित्र आत्मा
यीशु के चरणों में ... (2)
हमको मिला दे यीशु से
हमको है कुछ कहना ... (2)
ले चल हमें तू...
Verse 2कौन सुनेगा प्रार्थन हमारी
यीशु मसीह के सिवा ... (2)
यीशु सुनेगा प्रार्थना हमारी
वही संभालेगा
ले चल हमें तू...
Verse 3जैसे मरियम बैठी थी
यीशु के चरणों में ... (2)
हमको भी आज बैठना है
यीशु के चरणों में
ले चल हमें तू...
Verse 4आँखों में आंसू दिल में तड़प है
यीशु से मिलने की ... (2)
आज मिला दो हमारे प्रभु से
हमारे राजा से
ले चल हमें तू...