Verse 1माफ़ कर दे जीतने दुख दिए, जो भी खोया आज पाया तुझमे
मेरे कारण सही निंदा तूने, दी मुस्कुराहट सहके दुख मेरे
मुझे बदल दिया, मुझे बदल दिया
Verse 2प्रभु तुझसे प्यार करता तेरी बातें सुनने तरसता… ए खुदा,
प्रभु भरदे वचन अपने की बना रहूँ में तुझमे… तुझमे
आत्मा से तू भर मुझे की तेरी महिमा से भर जाऊँ ऐसे
तेरी मर्ज़ी हो पूरी मुझसे की देखे दुनिया मुझमे तुझे
मुझे बदल दिया, मुझे बदल दिया
Verse 3प्रभु तुझसे प्यार करता तेरी बातें सुनने तरसता…ए खुदा,
प्रभु भरदे वचन अपने की बना रहूँ में तुझमे… तुझमे
दिल में है तू विचारों में तू, दिल में है तू विचारों में तू....
माफ़ कर दे