Verse 1महामारी आने पर महारोग आने पर
डरूंगा नहीं, मैं टलूँगा नहीं
येशु का लहू मेरे रगों में है
यीशु का नाम मेरे मस्तक पर है
मुझमें यीशु सदा जीवित है
डरूंगा नहीं, मैं टलूँगा नहीं
Verse 2बड़ी आंधी आने पर, बड़ी लहर उठने पर
डरूंगा नहीं, मैं टलूँगा नहीं
अभिषेक की शक्ति मेरे अंदर है, अधिकार बी मेरे होठों में है
मेरा येशु सदा जीवित है
डरूंगा नहीं, मैं टलूँगा नहीं
Verse 3अतिक्लेश आने पर, सब कुछ नष्ट होने पर
डरूंगा नहीं, मैं टलूँगा नहीं
प्रभु का वचन मेरे ख्वाबों में है उसकी वाणी मेरे कानों में है
मेरा येशु मेरे संग है सदा
डरूंगा नहीं, मैं टलूँगा नहीं