Verse 1महिमा से तू जो भरा हुआ,
ज्योति में सदा रहने वाला
मनुष्यों में तूने जन्म लिया
फिर से यीशु जग में तू आयेगा
आयेगा यीशु आयेगा,
फिर से यीशु जग में तू आयेगा
Verse 2भूमी आकाश में समा न सका
मंदिरों में तू रह न सका
नम्र होकर चरणी में पैदा हुआ
मनों में हमारे घर तू बना
घर तू बना यीशु घर तू बना
Verse 3खैमें में आकर तू ही बसा
लोगों को अपने लिये फिरा
अग्नि और बादल में तू ही दिखा
फिर से यीशु अपना जलवा दिखा
जलवा दिखा यीशु जलवा दिखा...
Verse 4दानिय्यैल की तूने, प्रार्थना सुनी,
एज्रा की तूने सहायता की,
बाबुल में तूनें बेदारी भेजी
अपने लोगों को फिर से दे रिहाई,
दे रिहाई यीशु दे रिहाई
Verse 5तू ही हमारा राजा है,
तू ही मुक्तिदाता है,
फिर से आने वाला है,
प्यारे प्रभु यीशु तू जल्दी आ,
जल्दी आ यीशु जल्दी आ...