Verse 1मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा
दिन और रात उसके पीछे मैं चलूँगा
नूर में चलूँगा, पीछे चलूँगा
यीशु मेरा मूँजी मसलूब
Verse 2चलते चलते नूर में, यीशु के साथ, हालेलुयाह
चलते चलते थामते, यीशु के हाथ
नूर में मैं रहूँगा, फतह पाऊँगा
मैं नूर में चलता चलूँगा
Verse 3मैं यीशु के नूर में साथ चलूँगा
हो अंधेरी रात मैं ना डरूँगा
पैर उठाऊंगा, दिल से गाऊँगा
यीशु मेरा मुंजी मसलूब
Verse 4मैं यीशु के नूर में साथ चलूँगा
जब कभी आवाज़ उसकी सुनुंगा
उससे कहूँगा, तुझे सब दूंगा
यीशु मेरा मुंजी मसलूब
Verse 5मैं यीशु के साथ नूर में चलूँगा,
ताकते ताकते रोज़ मदद पाऊँगा,
रंज हो या खुशी हो, या नज़दीक हो मौत,
यीशु मेरा मूँजी मसलूब
Verse 6मैं यीशु के नूर में साथ चलूँगा
अपनी आँख उसकी तरफ लगाऊंगा
हाथ में ले सलीब झंडा है अजीब
यीशु मेरा मूँजी मसलूब