Man mandir mein basne wala
Song: Man mandir mein basne wala
Verse 1मन मंदिर में बसने वाला,
यीशु तू है निराला
Verse 2जिसके मन में तू जन्म ले
अविनाशी आनंद से भर दे
आदि अनंत और प्रीत रीत की
जल जायेगी ज्वाला -2
मन मंदिर में...
Verse 3मूसा को तूने पास बुलाया
स्वर्ग लोक का भवन दिखाया
महा पवित्र स्थान में रहकर
आप ही उसे संभाला - 2
मन मंदिर में...
Verse 4पाप में दुनिया डूब रही थी
परम पिता से दूर हुई थी
महिमा अपनी आप ही तज कर
रूप मनुष्य ले आया - 2
मन मंदिर में...
Verse 5प्रेम हमें अनमोल दिखाया
प्रेम की खातिर रक्त बहाया
क्रूस पर अपनी जान को देकर
मौत से हमें छुड़ाया -2
मन मंदिर में...
Verse 6हर विश्वासी प्रेम से आये
खुशी से अपनी भेंट चढ़ाये
अंधकार अब सब दूर हुये हैं,
मन में हुआ उजाला -2
मन मंदिर में...