Mera bal or gadh ha - Ente sangkethavum balavum
Song: Mera bal or gadh ha - Ente sangkethavum balavum
Verse 1मेरों बल और गढ़ है प्रभु
मित्र है जो निकट रहता
हर मुसीबत में, हर पल-पल में
मेरा प्रभु मेरे साथ सदा ( मेरा....)
Verse 2घोर अंधेरी राहों में
जब दिल मेरा घबराता
आके पास मेरे, करता अनुग्रह
यीशु जैसा कोई भी नहीं
Verse 3वो उठाता मेरा हर बोझ
और बाहों में ले चलता
हाथों से अपने, आंसू पोछता मेरे
वो सम्भाला मुझे हर दिन
Verse 4प्रभु यीशु से नाता जुड़ा
धन्य हो गया जीवन मेरा
जीऊंगा मैं सदा-प्रभु तेरे लिए
मेरे जीवन की यह कामना
Verse 5मुझे साथ अपने रखने
आयेगा वो ले जाने मुझे
उस नये घर में, रहने के लिए
इन्तजार है मुझको प्रभु।