Mera ek hi mitra yeshu mera
Song: Mera ek hi mitra yeshu mera
Verse 1मेरा एक ही मित्र यीशु मेरा सब कुछ है
लाखों में वो मेरा एक ही प्रिय है
वो शारोन का गुलाब है और भोर का तारा है
लाखों में वो मेरा एक ही प्रिय है
Verse 2उसके दुःख से मुझको शांति और आनंद मिलता है
उसका क्रूस मुझको चंगा करता है
वो शारोन का गुलाब है और भोर का तारा है
लाखों में वो मेरा एक ही प्रिय है
Verse 3मेरा सारा बोझ उठाया मुझे चंगा कर दिया
पावों को मेरे स्थिर किया है
जब अकेला था भटकता और सब ने छोड़ दिया
यीशु मेरा प्यारा मित्र बन गया
Verse 4अब मैं जीवन भर उसी की महिमा करूंगा
हाथ उठा के उसकी स्तुति करूंगा
यीशु के लिये जीऊँगा और उसमें मरूँगा
अब वही मेरी एक मात्र आशा है