Verse 1को - मेरा मसीह, प्यारा मसीह
लाखों में मेरा प्यारा मसीह
मेरा अकेला सहारा वही
Verse 2अ. सब लोग देखे और सब को पहचाना
काम न आए कोई --2
मेरी तमन्ना को पूरी करे कौन,
केवल तेरे सिवाय !
शांति तू ही, मार्ग सही
जीवन और सत्य वही
दिलवर वही, सुब का निराला सितारा वही
मेरा अकेला सहारा वही !
Verse 3ब. स्वर्ग, आकाश और जमीन नरक तक
कोई भी नाम नहीं !
मुक्ति का दाता और सोता दया का,
हर दुःख में सहारा तू ही,
ऑंसू मिटा, दिल में तू आ,
बॉहो में ले यहीदुआ है खुदावन्द मेरी,
तू ही अकेला सहारा रब्बी !
Verse 4क. जंगल के वृक्षों पर डाली नजर जब,
सेबों का पेड वही
फूलों में एक ही, गुलाब समान वह
न्यारा है मेरा समीह,
अल्फा वही, ओमेगा वही, आदि और अंत वही,
पवित्र वही, राजा धिराजा परमेश्वर वही
सबसे अनोखा महान वही !