Verse 1मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा यीशु जन्मा
पापिन कारण तारण मेरा प्यारा यीशु जन्मा
मरियम बैठी अपने घर में
आया दूत स्वर्ग से, बोला कुंवारी मरियम
से कि “लो सलाम हमारा जी”
Verse 2मरियम बैठी गौशाले में, राजा बालक चरनी में
आये गड़रियें दंडवत करने सारे जग के त्राता को
Verse 3आगे-आगे तारा पीछे-पीछे पंडित लोग,
सोना, मुर, लोबान चढ़ाते करते उसकी महिमा जी