Verse 1मेरा सब कुछ यीशु है
तेरे सन्मुख आनन्द है
Verse 2कितना प्यारा है, तेरे संग प्रभु,
ये बदन और ये दिल हॉफता तेरे लिये ।
Verse 3बल नया देता है, तेल नया उण्डेलता,
फलदायक पेड़ समान बढने देता है।
Verse 4अब्बा तेरे सामने कब में पहुँचुगां,
चेहरा देखकर तृप्त हो जाऊँगा-तेरा
Verse 5मधु से मीठा है, स्वाद में अमृत है,
अनमोल खजाना तू जो खोज से न मिले।