Verse 1को. मेरा संगीत है तू, मेरा हर गीत है तू,
मेरे प्यारे मसीहा, मेरा मन मीत है तू
Verse 2मेरे साजों को तू ने नयी एक रागिनी दी
मेरे होठो पर तेरी सिताईश रात दिन की
Verse 3मसीहा आज सुन ले, नयी एक धुन सुना दू
मसीहा आज दिल के, मेरे मंदिर मे आजा
Verse 4मेरे दिल को हमेशा, तेरी ही जुस्तजू हो
मेरे लब पर हमेशा, तेरी ही गुफ्तगू हो
मेरा संगीत है तू