बिन पानी वो प्यास बुझता
बिन रोटी वो भूख मिटाता (2)
बिन पानी वो प्यास मिटाता
बिन रोटी वो भूख मिटाता
वो ही जीवन जल है यारों
वो ही जीवन रोटी
मेरा येशू है कमाल का...
Verse 3
बिना सहारे पानी पे चलता
तूफ़ानो को भी शांत करता (2)
बिना सहारे पानी पे चलता
तूफ़ानो को भी शांत करता
आँधी भी उसकी बात माने
तूफान शांत हो जाए
मेरा येशू....
Verse 4
मेरे लिए ही मारा गया
मेरे लिए ही सूली उठाया
मेरे लिए ही मारा गया
मेरे लिए ही सूली उठाया
तीसरे दिन फिर ज़िंदा उठकर
मौत को उसने हराया