Mere Desh Ko Rakhna Sambal Kar
Song: Mere Desh Ko Rakhna Sambal Kar
Verse 1तोड़ दे नफरत की दीवार
जगत में बहां प्यार की धार
अगर है येशु अपने साथ
अगर है सर पर उसका हाथ
Verse 2जय हो जय हो जय हो
येशु की जय हो
भारत की जय हो
Verse 3मेरे देश को रखना संभालकर
जब कोई नहीं कहीं नहीं
तब येशु तू ही है
Verse 4हालेलुयाह हालेलुयाह
हालेलुयाह हालेलुयाह
Verse 5देश में रहे न्याय का राज
एक हो जाए हम सब आज
सिखाया है येशु ने
हमको प्यार सबको प्यार
सबको प्यार हा सबको प्यार
Verse 6सच को पहचान
जीवन बनाए जा
प्यार बंदगी प्यार ज़िन्दगी
येशु ने हमको यही सिखाया