Mere dil ki baat jane mere prabhu
Song: Mere dil ki baat jane mere prabhu
Verse 1मेरे दिल कि बात जाने मेरा प्रभु
मेरे हालात जाने मेरा प्रभु
Verse 2मेरे जज़बात जाने मेरा प्रभु
मेरे फरियाद सुंनता मेरा प्रभु
Verse 3तू नही, तो में भी नहीं
हर लमहा, तेरे बिन, मनज़ूर नहीं 2
Verse 4तेरी आवाज़ सुनना चाहूँ में
तेरी पहचान बनना चाहूँ में
तेरा सम्मान करना चाहूँ में
तेरे दिल को जाने ना चाहूँ में
तू नही, तो मैं भी नहीं...
Verse 5रिम-झिम, रिम-झिम बरसे, आँधी उड़ने लगी
रहमत बरसे तेरे हातों से -2.
दीवाना, दीवाना, दीवाना तेरे दीया – 3.
तू नही, तो में भी नहीं...