मेरे मसीहा आएं है तेरे चरणों में ... (2)
अपना बना ले मेरे मसीहा ... (2)
मेरे मसीहा आएं है तेरे चरणों में ... (2)
Verse 2
तू ही है मेरा एक सहारा
तू ही मेरा आसरा
हरपल मेरे साथ रहे तू
छोड़े ना हाथ मेरा
कर ना सकेगा शैतान कुछ भी
ऐसा है वादा तेरा ... (2)
मेरे मसीहा आएं है...
Verse 3
तू ही यहोवा तू ही है यीशु
तू ही है मेरा खुदा
सर को झुका कर हाथ उठकर
करता हूँ तुझसे दुआ
राजाओं का बस एक तू है
तुझसे है जीवन मेरा ... (2)
मेरे मसीहा आएं है...