Verse 1मेरे प्रति तेरी दया कितना अनोखा
मेरे प्रति तेरी कृपा कितना अनोखा
Verse 2वो हिमपत जैसा मुझ पर बरसेगा
वो वाथ के समान मुझ पर उतर आएगा
पर्वत टलने पर बी, पहाड़ मिटने पर बी
तेरी दया मुझसे दूर न होगा
Verse 3माता के गर्भ से देखा मुझे
दया से उधार किया मुझे
वृद्ध होने तक साथ रहेगा
उसके समान है कोई नहीं
Verse 4पापी मुझे वो दुंदकर आया
पावन लहू से उदार किया
अनंतकाल तक मुझे ले चलाने
येशु ही केवल काफी मुझे
Verse 5Translation of Ennodulla ninte daya ethra (879)