Mere priyvar yeshu tu mera
Song: Mere priyvar yeshu tu mera
Verse 1मेरे प्रियवर येशु तू मेरा नाथ
तेरा हाथ मुझपर रख शुद्ध कर मुझको
ओ येशु तेरी अग्नी मुझमे जलने दे।
अशुद्धताएँ राख हो जाये, मैं चमकता मोती बन जाऊँ
Verse 2ये मेरा मन सोच और हर विचार
पवित्र हो जाये जो कुछ मुझमे है
ओ येशु तेरी अग्नी मुझमे जलने दे
अशुद्धताएँ राख हो जाये, मैं चमकता मोती बन जाऊँ
Verse 3ये मेरे हाथ पैर और हर कदम
पवित्र हो जाये जो कुछ मुझमे है
ओ येशु तेरी अग्नी मुझमे जलने दे
अशुद्धताएँ राख हो जाये, मैं चमकता मोती बन जाऊँ
Verse 4ये आँखे कान और हर सम्बन्ध
पवित्र हो जाये जो कुछ मुझमे है
ओ येशु तेरी अग्नी मुझमे जलने दे
अशुद्धताएँ राख हो जाये, मैं चमकता मोती बन जाऊँ