Verse 1मेरे यीशु की कुर्बानी
देती हमें है जिंदगानी
Verse 2वो जो खुदा का गलमा था
धारी शक्ल इन्सानी
मेरे यीशु की कुर्बानी
Verse 3लहू ही वसीला था गुनाहो से माफी का
भेंड़ बकरो का लहू बली
को न काफी था
देने को हमें जिंदागानी
येशु को पड़ी जान लूटानी
Verse 4यीशु के लहू में शिफा लहू मे रिहाई है
बदरू से जकडो. को
आजादी दिलाई है
करता है दूर परेशानी
यीशु का लहू है लसानी
Verse 5मुर्दे राह दिखाए गे क्या?
यीशु राह दिखाता है
यीशु राह जिन्दगी का नाम ये बताता है
कैसी है बात दिल लुबानी
यीशु है जिन्दगी का पानी