Verse 1मेरी हर चाहत को , पूरा तूने है किया
येशुआ...
आशाएं मेरी , संपूर्ण हो गई तुझमे
येशुआ...
Verse 2हर भूख मेरी , तूने है जाना ,
बाँहों में लेकर , मुझको संभाला - २
धन्यवाद येशुआ तेरा, धन्यवाद येशुआ...
मेरी हर चाहत को, पूरा तूने है किया
येशुआ...
आशाएं मेरी, संपूर्ण हो गई तुझमे
येशुआ...
Verse 3मेरी सोच से परे, आश्चर्यो कामो से ,
तूने पनाह दी, हर एक कमी में - २
कठिनाइयों में सब, उजड़ा लगे पर
तेरे हाथ की परछाई, कभी ना हटेगी
धन्यवाद येशुआ तेरा, धन्यवाद येशुआ...
मेरी हर चाहत को...
Verse 4तेरी राहों से में, खोया भी अगर
फिर भी तेरी कृपा छोड़े ना मुझे - २
कभी ना छोड़ेगा मुझे,
छोड़ेना मुझे - 3
Verse 5हर गुजारिश को, क़बूल तूने है किया,
येशुआ...
मेरे सवालों का, जवाब तु ही येशुआ
येशुआ...
धन्यवाद येशुआ तेरा , धन्यवाद येशुआ....
बदलें में क्या दूँ तेरे, अनमोल प्यार के
येशुआ... धन्यवाद।