Mile aadar aur mahima tuje
Song: Mile aadar aur mahima tuje
Verse 1मिले आदर और महिमा तुझे
ज्ञान और धन्यवाद प्रभु
मिले स्तुति और शक्ति प्रशंसा
सदा सर्वदा
Verse 2सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर
जो है और था और रहेगा (2)
तेरी ही महिमा होवे सदा
मेरे जीवन में (2)
Verse 3अल्फा और ओमेगा तू है
प्रथम और अन्तिम है तू
युगानुयुग जीवित खुदा केवल
तू ही है प्रभु
Verse 4मेरे लिए वध हुआ मेमना
सामर्थ, धन और ज्ञान
शक्ति, आदर, महिमा और धन्यवाद
योग्य प्रभु यीशु