Verse 1मुाझे आशीष दे 2
मुाझे आशीष दे येशु 2
Verse 2निन्यानवे भेड को छोडा, एक भेड को ढूंढा
वह भेड मैं था येशु, तेरे रास्तों पर मुझको चला
मेरा सहायक तू है, मेरा रक्षक तू है, अच्छा चरवाह तू है,
मुाझे आशीष दे...
Verse 3पापियों को ढूँढने, उनका उद्धार करने आया
वह पापी मैं था येशु, मेरा उध्दार किया धन्यवाद
तेरे आत्मासे भरदे, तेरे ज्ञानसे भरदे, तेरे सामथ्यसे भरदे।
मुाझे आशीष दे...