Nachenge gayenge tune koy
Song: Nachenge gayenge tune koy
Verse 1नाचेंगे गाएँगे, तूने कोई मौका ना दिया गम का ... (2)
तुझमें पायें जय, पाप और उसकी सारी माया जड़ से(2)
Verse 2यीशु मे कारण जायज़ नाचने क़ा
यीशु है कारण जायज़ नाचने क़ा
Verse 3जीएँगे तेरे लिए, हरदम आत्मा की सामर्थ और शक्ति से ... (2)
चमकेंगे अंधेरे में, जैसे चमकें तारे रोज़ रात के आसमा में ... (2)
Verse 4यीशु मे कारण जायज़ जीने का
यीशु है कारण जायज़ जीने का
Verse 5पापों से मुक्ति दिया हमे बंधियों को है छूड़ाया ... (2)
जीने का मकसद दिया हमे गले से तूने लगाया
मनायें तेरी जीत सदा गायें ये गीत … (2)
नाचेंगे गाएँगे…