Verse 1नया जीवन शुरू करेंगे
प्रभु की आशीषों के साथ
अपना घर बनाएंगे
जहाँ प्रभु रहता है - हम तो
स्वर्ग बनाएंगे
Verse 2प्यार से बातें करेंगे हम
प्यार से सब दे देंगे हम
प्यार न होकर इस जीवन में
जीवन है बेकार
Verse 3एक ही साथ जीएंगे
खाएंगे और सोएंगे
एक ही मन के होकर ही हम
रहेंगे हर दम साथ
Verse 4एक दूसरे का यह दोष
हम कभी न देखेंगे
जैसा यीशु ने प्रेम किया – हम
भी करें वैसा
Verse 5हर पल क्षमा करेंगे हम
गुस्सा नफरत छोड़कर
हर दम एक दूसरे का
रखेंगे ख्याल
Verse 6हर दिन एक मन होकर
प्रभु के चरणों में बैठेंगे
प्रार्थना बिनती और निवेदन
करेंगे हर दम साथ