नया जीवन तूने दिया पापों से छुड़ाया
चट्टानों पे तूने मुझे बिठाया
शैतान की ताक़त से तूने मुझे छुड़ाया
गाऊँगा तेरे ही नाम सुबह शाम
ज़िंदा खुदा फिरसे उठा जीवन नया तूने दिया
यीशु मसीह है उसका नाम
छोड़ूँगा ना अब तेरे साथ
सबको बताऊंगा मैं आज
चाहूं तुझे ही मैं क्यूँ सुबह शाम
चाहो तो आओ तुम मेरे साथ
बोझों को लाओ यीशु के पास
मुक्ति और शांति पाओगे तुम
चाहो तो आओ मेरे साथ
Verse 2
मुर्दे को जगाया अंधे को दिखाया
कोढ़ी को भी तूने चंगा किया
दुनिया के पापों में जो डूबे हुए थे
उनको भी तूने प्यार किया
ज़िंदा खुदा फिरसे उठा जीवन नया तूने दिया
यीशु मसीह है उसका नाम
छोड़ूँगा ना अब तेरे साथ
सबको बताऊंगा मैं आज
यीशु है मेरा खुदा
चाहो तो आओ तुम मेरे साथ
बोझों को लाओ यीशु के पास
मुक्ति और शांति पाओगे तुम
चाहो तो आओ मेरे साथ