Verse 1नए यरूशलेम में, मेरा वास सोचकर
इस धरती के सारे गम को भूल जाता हूं(2)
Verse 2दुख या भूख ना होंगे उस देश में, यीशु बना रहा, खुशी के घर में(2)
महिमा और जलाली ताज,पहने हुए हम सब
राजाओं के राजा यीशु के संग रहेंगे(2)
Verse 3भोर के तारे के चमक से, अंधकार हट जाएगा,
अत्याचार और अधर्म बिल्कुल नहीं है वहां(2)
खुशी और आनंद के अच्छे दिन होंगे
शासन करेंगे जब प्रभु के संतो सब(2)
शोक और रोग और दुख और जाती जाती के हुलड़ सब
दूर हो जाएंगे जब यीशु राज्य करेगा(2);- दुख या…
Verse 4सच्चे पवित्र तंग मार्ग से , होकर आए संत लोग
छुटकारा पाएं हुए सारे संत लोग(2)
जयजयकार के साथ, सियोन्न में आएंगे,
दुख और क्लेश सब दूर हो जाएंगे(2)
सदा के आनंद को अपने सिर पर लिए हुए
अनंत काल तक यीशु के संग राज्य करेंगे(2);- दुख या…
Verse 5Puthanam yerushalemi: hindi version