Parameshvar pitha parameshvar
Song: Parameshvar pitha parameshvar
Verse 1परमेश्वर पिता परमेश्वर
तू हि है दाता हमारे जीवन का
जीवन से भी है उत्तम
तेरी करुना सदा हम पर(2)
Verse 2बंजर ज़मीन से तू उगाता है फसल
सूखी नदी से तू बहाता प्रेम जल (2)
यह आसमा और यह ज़मीन
गाती है तेरी ही महिमा (2)
Verse 3हमको बनाया तूने अपने रूप में
अनंत जीवन देता तू इस संसार में
यह ज़िंदगी मेरी सदा
गाती है तेरी हि महिमा