Verse 1परमेश्वर का पुत्त्रू, यीशु आया जग मैं
हम को देने प्रेम क्षमा चंगाई
जिया और मारा वोह मुजको बजाने
हे सदा जीवित वो मेरा पालन हार
Verse 2वोह ज़िन्दा है, चिन्दा नहीं मुझे
कल का भय मुजको नहीं
भविष्य मेरा उसके हाथों से
हे कितना धन्य, इस जग मैं मेरा जीवन.
Verse 3अनाद नहीं हूँ, अनाश्रीध हुं में,
वारिस मैं, हैं मेरा प्रभु
सर्वसक्तिमान के सीने के पावो
आराम सर्वदा आनंद से
Verse 4डर अब नहीं मुझे, आश्रय वो मेरा,
उसका हाथ हैं मेरे यारी,
सर्वदा सीध मार्ग तेरी
हानी न होगी वो है मेरा प्रभु