परमेश्वर की तुरही फूकी जाएगी
प्रधान दूत का शब्द भी सुनी जाएगी 2
यीशु आएगा स्वर्ग से उतर के 2
कितना खुशी होगा, कितना खुशी होगा
कितना खुशी होगा आसमानों के बीच 2
Verse 2
धरती पे जो सोए हुए धर्मीयो
नरसिंघा के फूक जब वे सुनेंगे 2
जल्दी उठेंगे आकाश में मिलेंगे 2
बेहद आनंद होगा, बेहद आनंद होगा
बेहद आनंद को वो प्राप्त करेंगे 2
Verse 3
जब धरती पे जीवित बचे हुए हम
शरीर में परिवर्तन प्राप्त करे तब 2
उल्लास के गानों से और पुकारो से 2
जाएंगे आसमान में, जाएंगे आसमान में
जाएंगे आसमान में दूतों के समान 2
Verse 4
मेमने के विवाह का महा दिवस पे
कलीसिया आएगी दुल्हन बनके 2
यीशु के साथ होगा मिलन उसका 2
भरपूर आनंद होगा, भरपूर आनंद होगा,
भरपूर आनंद होगा उसके दिल में 2
Add to Set
Login required
You must login to save songs to your account. Would you like to login now?