Pavitra athma de shakti - parishudhamave
Song: Pavitra athma de shakti - parishudhamave
Verse 1पवित्र आत्मा शक्ति हमें देना 2
तेरी वह सामर्थ हमको चाहिये
प्रभु तू ये जानता है 2
Verse 2पहिले युग के जैसे ही
आश्चर्यकर्म होने को 2
पहिले जैसी आत्मिक शक्ति
तू हमको देना, प्रभु 2
Verse 3वरदानों से सुशोभित हों
जड़ हमारी वचनों में मज़बूत हो 2
जागृति हम में लाने को
आत्मा की बारिश तू भेज 2
Verse 4संसार की अभिलाषा से भागने
और शैतान की शक्ति पर जय पाने 2
धीरज से तेरी सेवा करने
अभिषेक करना हमें 2