Prabhu ka dhanyavad karunga
Song: Prabhu ka dhanyavad karunga
Verse 1प्रभु का धन्यवाद करूंगा
उसकी संगति में सदा रहूंगा
साथ चलूँगा मैं जय ज़रूर पाऊँगा
प्रभु का धन्यवाद करूँगा ।
Verse 2न देगी मुझे दुनिया कभी भी
कभी सुख और शांति आराम
मेरे यीशु के साथ धन्य संगति में
सदा मिलती खुशी मुझको ।
Verse 3मेरी ज़िन्दगी के हर परेशानी में
खुल जाता है आशा का द्वार
कभी न डरूँगा कभी न हटूँगा
चाहे जान भी देना पडे ।
Verse 4कितना अच्छा है वो ,कितना धन्य है वो
यीशु ही मेरे जीवन का साथी
मेरी ज़रूरतों को पूरा करता है वो
कोई घटी नहीं मुझको
Verse 5मेरी आयु के दिन पग पग में सदा
तेरी सेवा को पूरी करूँगा
एक बत्ती समान जलता रहूँगा
तेरी महिमा मेरी कामना ।