Prabhu krisht mere swami man ke
Song: Prabhu krisht mere swami man ke
Verse 1प्रभु खीष्ट मेरे स्वामी मन के -2
तुम प्रेम मिलन को आ जाओ ,
मैं भटका राही जीवन में -2
तुम प्रेम मिलन को आ जाओ ।
Verse 2ये जीवन पग - पग उजड़ा है ,
और हर पग - पग में अंधेरा है -2
तुम ज्योति बनो मेरे मन की -2
और मन में ज्योति जला जाओ ।
Verse 3ये जीवन कण - कण बिखरा है ,
और पाप का उसमें बसेरा है -2
दो अपने से वरदान मुझे ,
और प्रेम का राग सिखा जाओ ।
Verse 4सोचा न कभी ये भी हमने -2
कितने ही कष्ट सहे तुमने ,
शैतान ने फंसाया फंदे में -2
तुम आ के ज़रा सुलझा जाओ ।
Verse 5ये मन तुम बिन अब प्यासा है -2
राह तकते नैन सुलगते हैं ,
तुम तृप्त करो जीवन जल से -2
और मन की प्यास बुझा जाओ ।