Prabhu Parmeshwar Tu Kitna
Song: Prabhu Parmeshwar Tu Kitna
Verse 1प्रभु परमेश्वर तू कितना भला है
तेरी भलाई सदा की है
मेरा दिल तुझे धन्यवाद देता
मेरा प्राण तुझे स्तुति देता
प्रभु परमेश्वर
Verse 2कठिन समय मे तू मज़बूत गढ़ है
अंधेरी राह में तू साथ चलता है
मेरा प्रभु कभी नहीं सोता
मेरा प्राण...
Verse 3तू कहता है नहीं छोडूंगा
तू कहता है नहीं ठुकराऊँगा
तेरा हाथ मेरी अगुवाई करता
तेरा सामर्थ मुझे बल देता
मेरा प्राण...