Prarthana Karo - jab gam ki
Song: Prarthana Karo - jab gam ki
Verse 1जब गम की घटा छाए,
जब आँसुओ की बरसात हो
जब दुख की अग्नि जलाए तुम्हे,
जब जीवन में तूफान उठे
प्रार्थना करो, प्रार्थना करो, प्रार्थना करो..
Verse 2है यीशु का ये वादा माँगो तो पाओगे,
अगर रातको रोना पड़े सुबह मगर हसोगे
हिम्मत ना हारो, विश्वास करो, प्रार्थना करो
Verse 3पूरे मन से यकीन करो और दो धन्यवाद
सुनता है यीशु प्रार्थना वोही निभाता है साथ
मायूस ना हो, आहें ना भरो, प्रार्थना करो