Prarthana Me Jo Kuch Mnga
Song: Prarthana Me Jo Kuch Mnga
Verse 1प्रार्थना में जो कुछ माँगा
पूरा करो अरमान
सारी खताएं मानता हूँ
तेरा करूँ अब ध्यान
Verse 2दिल में धीमी आवाज़ आई
अपने गुनाहों को मान
जान लिया मैंने आवाज उसकी
जिसका किया अपमान
प्रार्थना में...
Verse 3ईमान लाये तुझ पे मसीहा
आये तुम्हारे पास
माफ़ कर दो अब पाप हमारे
कर दो लहूँ से साफ़
प्रार्थना में...