प्रार्थना में जो भी मांगे प्रार्थना को सुन
विश्वासयोग्य है तू प्रभु प्रार्थना को सन
Verse 2
मांगो दिया जाएगा तूने कहा हमसे
ढूंढो तो तुम पाओगे ये भी कहा हमसे
खटखटाओ तो खोला जाएगा
तूने कहा हमसे पूरा होगा वादा
पूरा होगा वादा
Verse 3
दानियल की प्रार्थना सुनी हमारी भी प्रार्थना को सुन
एलिय्याह की प्रार्थना सुनी हमारी भी प्रार्थना को सुन
ये है हमारा विश्वास प्रार्थना सुनेगा सदा
आजकल युगानुयुग एक सा रहता एक सा रहता