प्राथना मैं तुझ्से करु
ओ मेरे प्यारे मसीहा
मेरा ये जीवन… तेरे काम आये…
मेरा ये जीवन, तेरे काम आये
यही है मेरी तमना
Verse 3
दिल की गहराई से स्तुति करु
आराधना करु
तन से और मन से पूरी शक्ति से
तुझसे मैं प्रेम करु(2)
हे प्रभु येशु कितना प्यारा है तू
हे प्रभु येशु सबसे अच्छा है तू
Verse 4
तेरा चेहरा जो सबसे निराला
उसको मैं हर पल ढूँढू
तेरे संग रेहकर तुझ में खो जाऊं
आत्मा से भरता जाऊं(2)
हे प्रभु येशु कितना प्यारा है तू
हे प्रभु येशु सबसे अच्छा है तू
Verse 5
कितना मधुर है तेरा वचन
भर आते मेरे दोनो नयन
दुःख जो सहा तूने मेरे कारण
भूलूंगा ना मैं जीवन बर(2)
हे प्रभु येशु कितना प्यारा है तू
हे प्रभु येशु सबसे अच्छा है तू