Pyara prabhu mera bal - ente balamaya karthanen
Song: Pyara prabhu mera bal - ente balamaya karthanen
Verse 1प्यारा प्रभु मेरा बल है
इस जीवन का गाता हूँ मैं जग में
सब से है वह ऊँचा शरण है मेरा
वही भरोसा मेरा
Verse 2हा हाल्लेलुयाह स्तुति गाऊंगा
जीवन के सफर में सदा
इन्तजार है मुझे उस दिन का व
जिस दिन दुःख होंगे जुदा
Verse 3हर पल में भरोसा मुझे रखने को
यीशु ही सबसे भला
भले मां बच्चे को भूल भी जाये
वो न कभी भूलेगा
हा.... हाल्लेलुयाह...
Verse 4सब सागर को वश में रखता है
प्रभु हैं सर्व शाक्तिमान
चरवाहे की मान्दि मुझको चलाता
प्रेम उसका कैसा महान
हा.... हाल्लेलुयाह...
Verse 5वायदों से वो अपने मुझको जगाता
जब घबराता है दिल
जिसने है बनाया हाथों से मुझको
वही है मेरी मंजिल
हा... हाल्लेलुयाह...