राजा येशू, स्वर्गीय सामर्थ के साथ आ रहा है
अपने संग वो, आनंद शांति और जीवन लाया है
अपने दिल हम, कदमों मे सारे ही उसके बिछा दे
तैयारी, करे वक्त आया येशू से मिलने का
Verse 2
जयजयकार हम करे आराधना करे
आदर और सन्मासे , दिलसे प्रशंसा करे
राजा येशू स्वर्गीय दूतो के संग आ रहा है
अपने संग वो आशिष , चंगाई , प्रेम लाया है
Verse 3
राजा येशू महान है , कोई न उसके समान है
दुनिया में जितने भी नाम है , सबसे उंचा येशूका ही नाम है.
Verse 4
राजा येशू, स्वर्गीय सेनाओ के साथ आ रहा है
मेरा राजा, शैतान का सर्वनाश करने आया है