Verse 1संपूर्ण जीवन मेरा प्रभु तुम्हारा है
प्यारे प्रभु तू मेरे जीवन का सहारा है
जीवन का सहारा है
Verse 2जब मैं गुनाहों खोया था
पापों में बिलकुल सोया था ... (2)
अपने पवित्र लहूँ से
धोया तूने पापों को ... (2)
धोकर मुझे अब शुद्ध किया
मेरे ह्रदय को साफ़ किया ... (2)
संपूर्ण जीवन मेरा...
Verse 3तुझसे जब मैं भटक गया
जीवन को तूने सहारा दिया … (2)
अच्छा चरवाहा बनके
तूने मुझे ढूंढ लिया … (2)
अब से प्रभु मैं गाऊँगा
तेरा वचन मैं सुनाऊँगा … (2)
संपूर्ण जीवन मेरा...
Verse 4प्रभु ने मुझको बचा लिया
पापों का बोझ भी हटाया ... (2)
अनुग्रह शांति और प्रेम दिया
अपने जीवन से भर दिया ... (2)
पापों से मन फिराओ तुम
दिल से विश्वास लाओ तुम … (2)
संपूर्ण जीवन मेरा...