Verse 1सारे जगत से प्यार किया
क्रूस पर अपना जीवन दिया
मेरा प्रभु, मेरा प्रभु,
मेरा प्रभु मुक्तिदाता
सारे जगत से...
Verse 2दिल में अँधेरा रहा, तूने दी रोशनी
जिसने भी पाया तुझे उसको मिली ज़िन्दगी ... (2)
पापी से तूने प्यार किया
सारे जहाँ का उद्धार किया
मेरा प्रभु...
Verse 3धन्य है परमेश्वर, तेरा वचन धन्य है
पाऊँ मैं आशीष तेरी, तेरी दया धन्य है ... (2)
तेरी सदा मैं वंदन करूँ
तेरा ही नाम मैं गता रहूँ
मेरा प्रभु,
Verse 4ओ सोनेवालों उठो, यीशु करीब है
खुद से तुम क्यों दूर हो, वो मन के करीब है ... (2)
सबको शिफ़ायें देता वो है
आत्मा का भी दान देता वो है
मेरा प्रभु,