Verse 1सात दीपों के बीच में, पूर्ण शोभायमान,
सुनहरे वस्त्र पहने हुए, देखता यीशु को
Verse 2आदि और अन्त भी यीशु तू ही है!
स्तुति और महिमा के योग्य तू ही है!
हाल्लेलूयाह...
Verse 3तेरा रूप तेरा ख्याल, मुझमें होने दे
तेरे आत्मा की शक्ति भी, मुझसे बहने दे
Verse 4मेरी मर्ज़ी न चाहूँ मैं, प्रेमी यीशु मेरे,
तेरे इच्छा की भरपूरी में, रोशन होऊँ प्रभु,