Verse 1सेनाओं का यहोवा प्रभु महान,
आया है मंडली में सर्व शक्तिमान, आया है (३)
Verse 2सब दीन धर्म जातियों को न्याय करने को,
सब पापियों के पाप का उद्धार करने को,
वो दिन बंधु जगत का त्राता, जग को तारने को।
आया है, आया है, आया है …सेना
Verse 3शैतान और उसकी सेना का संहार करने को,
नरक के अगनि कुंड का आहार करने को
दुनिया की सारी जातियों पर राज करने को।
आया है, आया है, आया है …सेना