Shanti ka rajkumar aaya hai
Song: Shanti ka rajkumar aaya hai
Verse 1शान्ति का राजकुमार आया है
मेरा वो तारणहार, आया है
Verse 2आओ चलें हम बेतलहम
चरनी में प्रभु, चरण में हम
करें स्तुति और आराधना
संग चरवाहे हम २
Verse 3आओ चलें मिल कलवरी हम
क्रूस निहारें मिलकर हम
काँटों का ताज वो धारे है
राजाधिराज स्वयं २
Verse 4आओ चलें दर्शन को हम
शीश नवाने, करने नमन
जी उठा प्रभु यीशु आज
दंडवत करने हम २