शांति की रात, पावन ये रात
लाल जन्मा मारिया ने आज
आया पालनहारा इस धरती पर
नाचें जन-जन सारे पुलकित होकर
लाया यीशु सुख की सरगम
यीशु का हो स्वागतम
शांति की रात...
Verse 2
शांति की रात, खुशियों की रात
आज स्वर्ग से आयीं सौगात
अंबर और धरती पर गूंजा संगीत
आया वो बालक जो सबका है मीत
यीशु आया नवजीवन लाया
हर दिल में उजाला छाया
शांति की रात...
Verse 3
शांति की रात, जीवन की रात
ईश्वर का पूत शांति का रूप
इस जाग को दिखलाने सच का रस्ता
ईश्वर की आभा को सब में भरता
यीशु हमको सुख देने आया
यीशु सुख शांति लाया ... (2)