Siyon ke sainy jaag ude tum - seeyon sainyamme
Song: Siyon ke sainy jaag ude tum - seeyon sainyamme
Verse 1सियोन के सैन्य जाग उठो तुम
लड़कर तुझे जय प्राप्त करके
प्रतिफल लेना है
Verse 2सुनने को है हम नरसिंगा तुरही
हम जाने को है इस दुनिया छोड़ के
तेजस से भरे हुए घर
Verse 3प्रत्याशा मुझमें बड़ती रहती है
उधर जाकर देखने को मैरे प्रीय का मूँह
Verse 4सारे हत्ययार को धरण करो तुम
दुष्ट का सामना करके तुझे विजय मिलेगा
Verse 5यीशू के लिए कष्ट सहे हुए लोग
नित्य नित्य युगों रहने स्वर्ग सीयोन में
Verse 6आनन्द है नित्य आनन्द है
यीशु के साथ रहना हरदम कितना आनन्द है