Siyon me prabhu ki hove jaijaikar
Song: Siyon me prabhu ki hove jaijaikar
Verse 1को - सियोन में प्रभू की होवे जयजयकार
आसमानों के आसमान में गाए वारंवार
स्तूति और महिमा पराक्रम विजय
हमारे मसीह येशू का है
हालेलूया आमेन
Verse 2जिंदा हे येशू जिंदा है
मेरा येशू मसीह जिंदा है
मारा गया था, गाढा गया था
तिसरे दिन जी उठा
Verse 3सुंदर है, अति सुंदर है
हजारों में वो प्रिय है
शारोन गुलाब है
भोर का तारा है
लाखों मे वो मेरा प्रिय है